September 29, 2023

छत्तीसगढ़ BREAKING: जारी हुआ आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कोरोना के आंकड़ों को देखते हुवे आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।


पढ़िये पूरी खबर-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।

पढ़े- बंद: 27 मार्च से पहले निपटा ले अपने बैंक से जुड़े सारे काम, बाद में न होना पड़े आपको परेशान

इस बैठक के बाद मंत्री चौबे ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। हालांकि ये आदेश 10-12 वीं की परीक्षा के लिए लागू नहीं होगा।

लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू पर विचार-
वहीं प्रदेश में अब लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगेगा या नहीं इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है। ये बैठक अब खत्म हो गई है।

पढ़े- सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,12 युवतियां और 11 युवक आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

आपको बता दे इस उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा विधायक शिशुपाल शोरी और सुश्री शकुन्तला साहू मौजूद हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *