छत्तीसगढ़ में फिर फूटा कोरोना का बम: रायपुर सहित जिलों से आया ताबड़तोड़ मामला
रायपुर। देशभर में एक बार फिर कोरोना सक्रिय हो गया है। अब लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि अब रोजाना प्रदेशभर में 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज की पुष्टि की जा रही है।
पढ़े- BIG NEWS छत्तीसगढ़: अब ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं, सभी स्कूल- कॉलेज बंद
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में कुल 1000 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और वही 208 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए है। 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है।
जिसमे जिला दुर्ग से सर्वाधिक 345 मरीज, रायपुर से 321, राजनांदगांव से 28, बालोद से 8, बेमेतरा से 14, कबीरधाम से 3, धमतरी से 23, बलौदा-बाजार से 16, महासमुंद से 17, गरियाबंद से 8, बिलासपुर से 93, रायगढ़ से 16, कोरबा से 13, जांजगीर-चांपा से 2, मुंगेली से 1, जीपीएम से 7, सरगुजा से 23, कोरिया से 19, सूरजपुर से 4, बलरामपुर से 1, जशपुर से 19, बस्तर से 8, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 1, कांकेर से 4, नारायणपुर से 1, बीजापुर से , अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है। आज प्रदेश में कुल 208 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है। राज्य में आज कुल 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 8442 है।