फिल्म जगत को एक और झटका: अब इस एक्टर ने कहा दुनियां को अलविदा,दिल का दौरा पड़ने से निधन
मुंबई: बी-टाउन से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। तमिल एक्टर थीपेत्ती गणेशन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। थीपेत्ती गणेशन को तबियत बिगड़ने के बाद तमिलनाडु के मदुरै स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
पढ़े- 24 मार्च का राशिफल: आज इन राशियों के जातकों की मेहनत लाएगी रंग
बता दे थीपेत्ती गणेशन को फिल्म ‘बिल्ला 2’ के लिए जाना जाता है। बिल्ला 2 के अलावा वह ‘थेनमेर्कू परुवकात्रू’, ‘उस्ताद होटल’, ‘नीरपरावा’ई और ‘कन्ने कलाईमाने’ जैसी फिल्में की हैं।उन्हें आखिरी बार सीनू रामास्वामी की फिल्म ‘कन्ने कलाईमाने’ में देखा गया था।