March 16, 2025

देखे वीडियो: रायपुर में मास्क चेकिंग कर रही निगम कर्मी और महिला के बिच हाथापाई का वीडियो वायरल


रायपुर। शनिवार को राजधानी के भाठागांव चौक में निगम की महिला कर्मचारी बिना मास्क पहने लोगों का चालान काट रही थी। इसी दौरान एक युवती और पीछे स्कूटी में बैठी उसकी मां गुजरी। युवती ने तो मास्क लगा रखा था, लेकिन उसकी मां ने मास्क नहीं लगाया था।


पढ़े- सावधान: जारी है होली त्यौहार के मद्देनजर गुण्डा बदमाशों के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान

इस पर निगम कर्मियों ने उसको रोका तो युवती उससे बहस करने लगी, और बात हाथापाई तक पहुंच गई। निगम कर्मी का आरोप है कि युवती ने उसका हाथ मरोड़ा और मारपीट भी की। जिसके बाद इस पुरे मामले का विडिओ अब वायरल हो रहा है। 


You may have missed