October 15, 2024

BIG NEWS: मुख्यमंत्री की बैठक हुई समाप्त, लॉकडाउन को लेकर दिए संकेत


महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए। अगर लोग लापरवाही बरतना बंद नहीं करते हैं, तो पिछले साल जैसा सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा।


पढ़े– छत्तीसगढ़ में भी होगा लॉकडाउन! संसदीय सचिव ने किया सीएम भूपेश से लॉकडाउन लगाने का आग्रह

कोरोना के कहर को देखते हुए होली के मौके पर महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक नई गाइडलाइंस जारी की गई है। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बैठक की। बैठक के बाद उद्धव ने लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लोग नहीं कोरोना बचाव संबंधी नियम मान रहे हैं, तो लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए। साथ ही मामले बढ़ने पर ज्यादा मौतें होने की भी आशंका जताई। उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ सुविधाए कम पड़ने लगी है। ऐसे में दोबारा लॉकडाउन लगाना ही बेहतर रहेगा।


You may have missed