छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर फिर सामने आया स्वास्थ्य मंत्री का बयान: जानिए आखिर लॉकडाउन को लेकर क्या कहा
रायपुर। प्रदेशभर में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तार बेकाबू हो गई है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दुर्ग समेत राज्य के अन्य जिलों में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण पर चिंता जताई है। पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन संक्रमण को रोकने का समाधान नहीं है।
पढ़े-मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में 30 फीसद तक सस्ती होगी शराब
दुर्ग के आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रत्येक दो में से एक व्यक्ति कोरेाना संक्रमित हो रहा है। यह स्थिति अंत्यंत गंभीर है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दुर्ग में आ रहे नए मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने टेस्टिंग की संख्या व पॉजिटिव आ रहे मरीजों के आंकड़ों पर भी विशेष ध्यान दिया।
पढ़े- बंद BREAKING: छत्तीसगढ़ के इस जिले के अंदर बना कंटेनमेंट जोन, 30 मार्च से 5 अप्रैल तक सभी दुकानें बंद
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लॉकडाउन के विकल्प पर कहा कि राज्य और देश ने पहले भी स्थिति के अनुरूप इस विकल्प को चुना है और अब भी परिस्थिति को देखकर इसे चुना जा सकता है लेकिन लॉकडाउन संक्रमण को रोकने का समाधान नहीं है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अन्य जिलों के बढ़ते मामलों पर गंभीरता व्यक्त की है।