December 5, 2024

छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन! सीएम भूपेश ने दिए कलेक्टरों को निर्देश


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ग्राफ को देखते हुए लॉकडाउन की मांग उठ रही थी जिसके बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने लॉकडाउन को लेकर निर्देश दिया है।


पढ़े- कोरोना Breaking: छत्तीसगढ़ में आज फिर सामने आए दहला देने वाले मामले

सीएम बघेल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉक डाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।

पढ़े- सेक्स रैकेट: ढाबा में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाफोड़

बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित कई कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की मांग की थी। वहीं, विधायक अरुण वोरा ने भी आज कलेक्टर से चर्चा कर 7 दिनों का लॉकडाउन लगाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण चैन तोड़ने लॉकडाउन ही उपाय है।