कोरोना BREAKING: छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीज के साथ बढ़े मौत के मामले
रायपुर। प्रदेशभर में हालात एक बार फिर बिगड़ते नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अब रोजाना 2000 के पार नए मरीज की पुष्टि की जा रही है। जिसके बाद लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की आश्यकता हैं।
ये भी पढ़ें – मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर: जिले में लॉकडाउन के चलते 9 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें
छत्तीसगढ़ में आज कुल 4174 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 1405 सर्वाधिक मरीज, दुर्ग से 964, राजनांदगांव से 241, बालोद से 80, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 60, धमतरी से 108, बलौदा बाजार से 67, महासमुंद से 188, गरियाबंद से 81, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 103, कोरबा से 112, जांजगीर-चांपा से 66, मुंगेली से 12, जीपीएम से 21, सरगुजा से 145, कोरिया से 41, सूरजपुर से 74, बलरामपुर से 8, जशपुर से 65, बस्तर से 9, कोंडागांव से 3, दंतेवाड़ा से 4, सुकमा से 2, कांकेर से 40, नारायणपुर से 7, बीजापुर से 2, अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 945 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 35 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31858 है।छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 4174 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से 1405 सर्वाधिक मरीज, दुर्ग से 964, राजनांदगांव से 241, बालोद से 80, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 60, धमतरी से 108, बलौदा बाजार से 67, महासमुंद से 188, गरियाबंद से 81, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 103, कोरबा से 112, जांजगीर-चांपा से 66, मुंगेली से 12, जीपीएम से 21, सरगुजा से 145, कोरिया से 41, सूरजपुर से 74, बलरामपुर से 8, जशपुर से 65, बस्तर से 9, कोंडागांव से 3, दंतेवाड़ा से 4, सुकमा से 2, कांकेर से 40, नारायणपुर से 7, बीजापुर से 2, अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 945 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 35 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31858 है।