September 26, 2023

पेड़ से लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच


पीलीभीतयूपी के पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना इलाके के लिलहर गांव में प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ से लटकी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।


पढ़िए परी खबर-
जानकारी के अनुसार- मृतकों में 18 वर्षीय अनिल और 16 वर्षीय गुड्डी है। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। परिजनों के मुताबिक बीती रात से दोनों घर से गायब थे। परिजन लगातार दोनों की तलाश कर रहे थे। शुक्रवार सुबह दोनों की लाश पेड़ से लटकी दिखी। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष शादी के लिये तैयार था, लेकिन दूसरा पक्ष नहीं मान रहा था।

ये भी पढ़ें- राजधानी में सेक्स रैकेट: वेबसाइट के द्वारा जिश्मफरोशी का धंदा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लड़के के परिजनों का कहना है कि हमलोग शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़की के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया। परिजनों ने दोनों की हत्या कर उनकी लाश पेड़ से लटकाने का अंदेशा जताया है।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने पोस्ट शेयर कर किया पति से अलग होने का किया ऐलान

पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुआयना कर जांच पड़ताल की जा रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *