जबरदस्त सड़क हादसा: कार पर कंटेनर के गिरने से हुई महिला सहित चार लोगों की मौत
जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के गुडा एंडला थाना क्षेत्र में आज सुबह कार पर कंटेनर गिर जाने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में बालराई के पास सुबह करीब नौ बजे एक ट्रेलर पर रखा कंटेनर ओवरटेक करते समय कार पर गिर गया और कार उसके नीचे दब गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कंटेनर को हटवाया। तब तक कार में सवार चार लोग दम तोड़ चुके थे।
मृतकों की पहचान जोधपुर में भदवासिया निवासी अश्विनी कुमार दवे एवं उनकी पत्नी रश्मि तथा जोधपुर के कमला नेहरु नगर निवासी बुद्धाराम प्रजापत और जालौर जिले के मनोज शर्मा के रुप में की गई हैं। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों के शव गुंदोज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये हैं।