September 20, 2024

नगरपंचायत भखारा में विशेष अभियान: मास्क नही पहनने वाले दुकानदारों से वसुला गया जुर्माना


धमतरी/भखारा। शुक्रवार को नगरपंचायत भखारा में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिस दुकान में दुकानदार मास्क नहीं पहने थे उनसे 500 रूपये का जुर्माना वसुला गया अचानक हुई मास्क चेकिंग से नगर में हड़कंप मच गया| नायब तहसीलदार भुपेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि बहुत से दुकानदार बिना मास्क के मिले जिनसे 500 जुर्माना लिया गया उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए लोगों को मास्क पहनने का संदेश दिया जा रहा है।


पढ़े- CG BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन का ऐलान, 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है इसलिए सभी लोग मास्क जरूर लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें गौरतलब है कि पिछले दिनों भखारा पुलीस थाना के पास मास्क को लेकर अभियान चलाया गया था मास्क नहीं पहनने वालों से 500 रुपये जुर्माना वूसले जा रहे हैं इसी अभियान की अगली कड़ी में मास्क चेंकिग के लिए दुकानों की ओर रूख की जिन दुकानों में दुकानदार और कर्मी मास्क नहीं लगा रहे हैं उनसे जुर्माना वसुला गया इस अभियान के दौरान उपअंभियता भोजराज सिन्हा,राजस्व निरीक्षक सुलेमान ग्वाल,नगरपंचायत व पुलिस विभाग की टीम उपस्थित थी|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *