December 5, 2024

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन 2021: अब इस जिले में हुआ 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक लॉकडाउन का ऐलान


राजनांदगांव। कोरोना ग्राफ को देखते हुए छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी कड़ी में खबर है की छत्तीसगढ़ के एक और जिले में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक राजनांदगांव में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दिया गया है।


ये भी पढ़े- BIG NEWS: स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, जानिए रायपुर में लॉकडाउन को लेकर क्या कहे मंत्री

कोरोना की चैन तोड़ने शहर में दुकान खोलने की समय सीमा तय कर दी है। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। शाम 6 से 8 बजे तक दूध बेचने वालों को छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ेरायपुर BIG NEWS: राजधानी में दुकानों के खुलने व बंद होने का नया टाइम टेबल जारी

आज कलेक्टर टी.के.वर्मा ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है, बैठक में आंशिक लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। बैठक में महापौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े- कांग्रेस विधायक के बेटे पर युवा कांग्रेस की महिला नेता ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला

बता दें कि राज्य शासन ने जिला कलेक्टर को लॉकडाउन करने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है, जिले और शहर की स्थितियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन लॉकडाउन करने या नहीं करने का फैसला ले सकते हैं।