June 4, 2023

IPL 2021 : आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज आज से, पहले मैच में आमने-सामने होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टक्कर देगी। मुम्बई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि बेंगलोर की कमान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के हाथों में है।


कोरोना वायरस की वजह से हालांकि 14वें सीजन को लेकर कई सारे सवाल भी हैं। लेकिन यह दूसरा सीजन होगा जिसका आयोजन कोविड 19 महामारी के बीच होने जा रहा है।

ये भी पढ़े- IPL 2021 : एक बार फिर बिना दर्शकों के होने जा रहा है इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज

बीसीसीआई को उम्मीद है कि वह पिछले साल की तरह इस बार भी बिना किसी परेशानी के आईपीएल का आयोजन करवाने में कामयाब होगा।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने मैदान पर दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने बायो बबल के साथ खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए बेहद सख्त कोविड प्रोटोकॉल तय किए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है 50 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में करीब 10 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हो सकते हैं।

You may have missed