January 16, 2025

विवाह फिल्म में ‘छोटी’ का किरदार निभाने वाली अमृता प्रकाश का कातिलाना अंदाज आया सामने


बॉलीवुड फिल्म विवाह (Bollywood Film Vivah) की छोटी अब एक नए ग्लैमरस लुक (New glamorous look) में नजर आ रही है। फिल्म ‘विवाह’ बॉक्स-ऑफिस (Box office) पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में शहीद कपूर (Shaheed Kapoor) के साथ ‘छोटी’ के किरदार के रूप में काम किया था।


उन्होंने इस फिल्म की एक्ट्रेस अमृता राव (Actress Amrita Rao) की छोटी बहन के रूप में अपने अभिनय की अद्भुत छाप छोड़ी थी। अब इस फिल्म को बने करीब 15 साल बीत चुके है इन पंद्रह सालों में अमृता प्रकाश में काफी बदलाव आ गया है। वह अब काफी खूबसूरत और हॉट नजर आने लगी है। इन तस्वीरों को देख आप भी अंदाजा नहीं लगा पायेगे कि यह वहीं ‘छोटी’ है, जो उस समय कुछ अलग सी नजर रही थी।

अमृता प्रकाश ने फिल्मों में बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया था बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ अमृता ने कई टीवी शोज और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है|

अमृता प्रकाश (Amrita Prakash) ने बॉलीवुड में फिल्म तुम बिन से अपने करियर की शुरुआत की थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. अपनी आगे की पढ़ाई को पूरी करने के लिए अमृता प्रकाश ने बॉलीवुड की दुनिया से थोड़ा ब्रेक ले लिया था अमृता प्रकाश ने मंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.


You may have missed