June 4, 2023

Neha Kakkar : नेहा कक्कड़ का गाना सुन अनु मलिक ने अपने आप को मारी थप्पड़, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा

नई दिल्‍लीबॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नेहा कक्कड़ के गाने फिल्मों के साथ-साथ यू-ट्यूब पर भी धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। नेहा कक्कड़ का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंडियन आइडल के सेट पर गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का गाना सुनकर अनु मलिक (Anu Malik) अपने आप को थप्पड़ मार लेते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि आपको हो क्या गया है।


नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के इस वीडियो को अभी तक 22 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ वीडियो में अपने को-कंटेस्टेंट के साथ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, वीडियो में फराह खान, अनु मलिक और सोनू निगम उन्हें जज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही नेहा कक्कड़ गाना खत्म करती हैं, अनु मलिक कहते हैं, “नेहा कक्कड़, तेरी आवाज सुनकर मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़। क्या हो गया है तुझे…” बता दें कि नेहा कक्कड़ सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इंडियन आइडल का हिस्सा रह चुकी हैं।

You may have missed