BIG NEWS CG : खून से लथपथ मिला दो आरक्षकों का शव, डंडे व चाकू से किया गया है इन पर वार

सुकमा। छत्तीसगढ के बस्तर जिले के नक्सल प्रभावित भेज्जी क्षेत्र में खून से लथपथ दो आरक्षकों के शव मिले हैं, इन आरक्षकों की अज्ञात लोगों ने डंडे व चाकू से हत्या कर दी है, और हत्या करने के बाद सड़क पर शव फेक दिया है। आरक्षकों का शव भेज्जी गांव के समीप ही फेका गया है, SDOP कोन्टा कृष्णा पटेल ने इस मामले की पुष्टि कर दी है।


इसे भी पढ़े– BIG NEWS CG : सीएसपी सिविल लाइन समेत 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है कि इनकी हत्या क्यों और किसने की है, इस घटना के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, इसे नक्सल गतिविधि से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
