कोरोना BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना का तांडव जारी, आज मामले आए 16 हजार के पार और मौत 130 के पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब रोजाना 10,000 के पार नए कोरोना मरीज की पुष्टि की जा रही हैं। जिसके बाद अब इस महामारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। JKCNEWS.COM आप सभी से अपील करता है की कोविड–19 के नियमों का पालन करे। अब आप सभी और भी ज्यादा सावधानी बरते।


छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 16083 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 3603 मरीज, दुर्ग से 1887, राजनांदगांव से 911, बालोद से 173, बेमेतरा से 274, कबीरधाम से 437, धमतरी से 434, बलौदा बाजार से 800, महासमुंद से 438, गरियाबंद से 647, बिलासपुर से 1306, रायगढ़ से 718, कोरबा से 1064, जांजगीर-चांपा से 822, मुंगेली से 406, जीपीएम से 167, सरगुजा से 392, कोरिया से 334, सूरजपुर से 269, बलरामपुर से 239, जशपुर से 182, बस्तर से 181, कोंडागांव से 30, दंतेवाड़ा से 48, सुकमा से 31, कांकेर से 248, नारायणपुर से 19, बीजापुर से 18, अन्य राज्य से 5 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 9079 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है। राज्य में आज कुल 138 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 130400 है। आज प्रदेश में 53916 टेस्ट हुए है।
