Helen McCrory : हैरी पॉटर और पीकी ब्लाइंडर्स की अभिनेत्री हेलेन मैकक्रोरी का निधन, कैंसर से थी पीड़ित
लंदन। लोकप्रिय फिल्म “हैरी पॉटर” (Harry Potter) और “पीकी ब्लाइंडर्स” (Peaky Blinders) सीरीज में काम कर चुकी ब्रिटिश अभिनेत्री हेलेन मैकक्रोरी (British actress Helen McCrory) का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके पति डेमियन लेविस (Damian Lewis) ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की। लेविस ने शुक्रवार को लिखी पोस्ट में कहा कि अभिनेत्री को कैंसर (Cancer) था।
उन्होंने कहा, “दुखद सूचना है कि कैंसर से जूझते हुए खूबसूरत और जीवट हेलेन मैकक्रोरी ( #HelenMcCrory ) का घर पर निधन हो गया। उनके दोस्त और परिजन का प्रेम उनके साथ है।” हैरी पॉटर की लेखिका जे के रॉलिंग ने भी मकक्रोरी के निधन पर ट्विटर पर शोक व्यक्त किया।