October 13, 2024

BIG NEWS CG : कोरोना जांच नहीं होने पर नाराज लोगों ने किया चक्काजाम


डोंगरगढ़़। डोंगरगढ़-खैरागढ़ रोड पर कोरोना जांच कराने पहुंचे लोगों ने चक्काजाम कर दिया। ये सभी कोरोना जांच नहीं होने से नाराज हैं। साथ ही तेजी से लोगों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।


पढ़ें-देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 2 लाख 59 हजार से लोग सुबह 4 बजे सड़कों पर लाइन लगाए खड़े हैं। डोंगरगढ़ में बीते दो दिनों से जांच केंद्र बंद है। वहीं बीएमओ बीपी एक्का टेस्ट किट नहीं होने के चलते जांच प्रभावित होने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 13834 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11815 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 175 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6083 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।