Gold and silver prices : सोने और चांदी की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) में कमजोरी एवं यूएस ट्रेजरी यील्ड्स (US Treasury Yields) में गिरावट से आज मतलब शुक्रवार को सोने और चांदी के दामों (Gold and silver prices) में तेजी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchange) पर जून वायदा सोने के दाम में 0.32 फीसदी प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। सोने की तरह चांदी भी में बढ़ोतरी हुई है। मई वायदा चांदी का भाव 0.25 फीसदी प्रति किलोग्राम की बढ़त संग कारोबार कर रहा है।


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchange) पर जून वायदा का दाम 82 रुपए बढ़कर 47,927 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2 प्रतिशत की बढ़त संग 1,787.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। इस हफ्ते सोने में 0.6 फीसदी की वृद्धि नजर आई है।
शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर मई वायदा चांदी का दाम 171 रुपए चढ़कर 69,389 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में बीते वीरवार को सोने की कीमत में 168 रुपए की गिरावट दर्ज की गई तथा यह 47,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। चांदी 238 रुपए की तेजी संग 69117 रुपए के स्तर पर बंद हुई।
