September 27, 2023

नहर में जा गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, हादसे में दो की मौत


सीधी। जिले के पिपराव चौकी अंतर्गत बुढगौना गांव में गत रात करीब नौ बजे सीमेंट से लदा ट्रक नहर में गिर गया। पुलिस और गोताखोरों के अलग-अलग दल रेस्क्यू में जुटे रहे, लेकिन रात 2.40 बजे तक सफलता नहीं मिली। गत दिवस अनिल कोल (28) पुत्र मनोहर कोल निवासी लौर जिला रीवा का शव नहर में मिल गया, जबकि एक का शव रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में मला है जिसकी शिनाख्त लाला यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चालक ने लोगों को सड़क स हटने को कहा था। संभतवत: ट्रक का बे्रेक फेल हो गया था या स्टेयरिंग में खराबी आई थी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *