BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के इस जेल में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ 21 कैदी कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप
जशपुर। प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है। इसकी चपेट में अब आम आदमी से लेकर नेता अभी नेता भी आ रहे हैं। वही अब कोरोना ने जेलों में एंट्री लेली है। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच रहा है।
इसे भी पढ़ें– BIG NEWS छत्तीसगढ़: जिले के इस उपजेल में कोरोना ब्लास्ट, स्टाफ सहित दो दर्जन कैदी कोरोना संक्रमित
राजधानी के केंद्रीय जेल में कोरोना विस्फोट के बाद अब छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जशपुर जिला जेल में गुरुवार को एक साथ 21 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पढ़िए पूरी खबर–
जानकारी के मुताबिक जशपुर जेल में बुधवार को एक कैदी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद आज जेल के 46 कैदियों के कोरोना सैंपल लिया गया। जिसमें से 21 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमित मिले सभी कैदियों को एक अलग बैरक में रखा गया है। जहां सभी का इलाज किया जाएगा।