राज्य सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बड़ा आरोप : छिपाया जा रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा

रायपुर। कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना से मौत का आंकड़ा छिपाया जा रहा है। मौत के आंकड़ों को छिपाकर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार श्वेत पत्र जारी करे।


