कोरोना प्रकोप : बारात से दो दिन पहले ही उठ गई दूल्हे की अर्थी, खुशी का माहौल मातम में तब्दील

झारखंड। झारखंड से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात से दो दिन पहले ही दूल्हे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना झारखंड के कोडरमा जिले के सतडीहा गांव की है, जहां रहने वाले मंजीत यादव की 30 मई को शादी थी। बताया गया कि मृतक मंजीत हैदराबाद की कंपनी में इंजीनियर के तौर पर पदस्थ है।


इसे भी पढ़ें–70 लोगों को लेकर पहुंची बारात तो प्रशासन ने किया 18 हजार का जुर्माना लगाकर स्वागत
घर में शादी की पूरी तैयारी चल रही थी। इसी बीच दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंजीत को तिलैया स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया कि मंजीत मंगलवार को बाजार गया था इसी दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी।
