May 3, 2024

LOCKDOWN 2022: इस शहर में लॉकडाउन लगाने का आदेश, लोगों को घरों में रहना होगा कैद


बीजिंग: भारत में एक ओर जहां कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो गया है तो वहीं दूसरी ओर चीन ने 90 लाख की आबादी वाले पूर्वोत्तर शहर चांगचुन में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। चांगचुन शहर में कोरोना के सिर्फ दो मामले मिले हैं। इसके बावजूद 90 लाख लोगों को घरों में कैद करने का फैसला चीन के सख्ती के स्तर को दिखाता है।


प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे केवल अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले। इस बीच सरकारी टीमों ने पूरे शहर में बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग भी शुरू की है। संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। चीन ने राजधानी बीजिंग समेत कई दूसरे बड़े शहरों में भी निगरानी के स्तर को बढ़ा दिया है।

लोगों को घरों में रहना होगा कैद
लॉकडाउन के दौरान चांगचुन शहर के निवासियों को घर पर ही रहना होगा और तीन दौर की सामूहिक जांच से गुजरना होगा। वहीं, सभी गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद कर दिया गया है और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी को भी अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। चीन को डर है कि इस शहर में लॉकडाउन नहीं लगाया जाता है तो देश के बाकी हिस्सों में भी कोरोना फैलने का खतरा बना रहेगा।


You may have missed