May 28, 2023

TET पासिंग मार्क्स में की गई कटौती, अब लाने होंगे इतने प्रतिशत अंक

भोपाल: मध्यप्रदेश में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अंक में कटौती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम 2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिये हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन की कार्यवाही प्रचलन में है। लोक शिक्षण आयुक्त ने दी जानकारी|

आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि इस संशोधन के मुताबिक परीक्षा परिणाम तैयार कर भर्ती की कार्यवाही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जाएगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त कॉउंसलिंग की जाएगी।

बता दें कि 18 हजार 527 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 पद शामिल है।

You may have missed