‘जुड़वा’, ‘बंधन’ और ‘घर वाली बाहर वाली’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली मशहूर एक्ट्रेस रंभा की कार का एक्सीडेंट: बच्चे भी घायल, बेटी अस्पताल में एडमिट

कनाडा: ‘जुड़वा’, ‘बंधन’ और ‘घर वाली बाहर वाली’ जैसी फिल्मों में अपने लुक और अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रंभा ने सालों पहले इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. आज भी फिल्मी पर्दे पर उनके फैंस उन्हें मिस करते हैं. लेकिन इस एक्ट्रेस को लेकर फिलहाल एक बुरी खबर सामने आ रही है. रंभा का कनाडा में कार एक्सीडेंट हो गया है.


एक्सीडेंट के समय गाड़ी में उनके साथ बच्चे और नैनी भी थे. हालांकि, इस एक्सीडेंट में सभी को मामूली चोटें आई हैं लेकिन उनकी बेटी साशा अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
कनाडा में रंभा का हुआ कार एक्सीडेंट
रंभा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अस्पताल से बेटी की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में डॉक्टर्स की टीम साशा का ट्रीटमेंट करते दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
फोटो शेयर करने के साथ रंभा ने लिखा है, ‘स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! कार में बच्चों के साथ मैं और नैनी. हम सभी सुरक्षित हैं. मामूली चोटें आई हैं. मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है. प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें. आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है. #pray #celebrity #accident.’
