खुद से शादी करने के दो महीने बाद अब मां बनने वाली हैं ‘दीया और बाती’ फेम कनिष्का! लिखा- मैं सेल्फ प्रेग्नेंट….

मुंबई: टीवी धारावाहिक ‘दीया और बाती फेम कनिष्का सोनी हाल ही में ‘खुद से शादी रचाने’ की वजह से सुर्खियों में थीं। दरअसल, कनिष्का सोनी ने अपने सोशल मीडिया पर सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर एक फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। अभिनेत्री का पोस्ट देख उनके फैंस हैरान रह गए थे। लेकिन, इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि अब अभिनेत्री खुद से शादी करने के दो महीने बाद प्रेग्नेंट हो गई हैं?


अभिनेत्री ने खुद बताई सच्चाई
दरअसल, कनिष्का ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मैं सेल्फ मैरिड की तरह सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं। यह बस यूएसए का शानदार पिज्जा, बर्गर है, जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया है। लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। मैं, यहां एंजॉय कर रही हूं।’
दो महीने पहले रचाई थी शादी
बता दें कि ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने दो महीने पहले खुद से शादी रचा ली था। उन्होंने, खुद इस बात की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही थीं। बता दें कि कनिष्का सोनी ऐसा करने वाली भारत की दूसरी महिला हैं।
