October 15, 2024

11 नवंबर का राशिफल: कर्क, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले सावधान


मेष राशि- जो लोग आज राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो उन्हें आज कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है. आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेगे. घर परिवार में आपको संतान के कैरियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको परिवार के सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी.


वृषभ राशि- आज का दिन धन संबंधित मामलों में कुछ समस्या लेकर आ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको किसी पुरानी गलती के लिए सजा मिल सकती है. यदि आप किसी मित्र के घर दावत पर जाए, तो उसमें पुराने गिले-शिकवे ना करें, नहीं तो आपका कोई वाद विवाद करा सकती है. आपने यदि किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया,तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है.

मिथुन राशि- आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको जनसमर्थन का पूरा लाभ मिलेगा और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनके अधिकारियों से चुगली लगा सकते हैं, जिससे उन्हें कोई नुकसान हो सकता है. आपको छिटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करें, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे.

कर्क राशि- आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. माता पिता की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे और दिन का को काफी समय उनकी सेवा में व्यतीत करेंगे. सरकारी नौकरी से जुड़े लोग आज अपने मन में चल रही बातों को किसी से शेयर ना करें, नहीं तो बाद में वह आप का मजाक बना सकते हैं. आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा.

सिंह राशि- आज का दिन रोजगार के मामले में अच्छे रहने वाला है. आज आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्रम में आप किसी की बातों में आकर तुरंत कोई काम ना करें, नहीं तो आपकी कोई बात उन्हें बुरी लग सकती है. व्यापार में आपके कुछ योजनाओं पर ब्रेक लग सकता है, जिससे आपको अच्छा खासा नुकसान सहना पड़ेगा.

कन्या राशि- आज का दिन सावधान रहने के लिए है. आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपके अंदर अहंकार की भावना जन्म ले सकती है. आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा. आपके किसी मित्र से आज आपकी किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है, लेकिन फिर भी आप एकजुट नजर आएंगे.

तुला राशि- आज का दिन बिजनेस के मामले में कमजोर रहने वाला है. यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो अभी कुछ समय रुक जाएं. आप संतान की कुछ समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप जीवन साथी से बातचीत कर सकते हैं. यदि आप प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, तो आप कोई बड़ी डील फाइनल करेंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है.

वृश्चिक राशि- आज का दिन किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा. आज आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी और परिवार में किसी सदस्य के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है, जिसके बाद खुशियां रहेंगी. आप यदि किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे, तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है, जो आपके लिए समस्या बन सकती है.

धनु राशि- आज का दिन किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए रहेगा और आप आज छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. आपको आज कोई बात जीवनसाथी से नहीं छुपानी है, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं. आप किसी भूमि व मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं.

मकर राशि- आज का दिन उतम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप यदि सट्टेबाजी अथवा शेयर मार्केट में अपना धन लगाते हैं, तो आप दिल खोलकर लगाएं. जो आपके लिए अच्छा लाभ दिलाने के लिए रहेगा. आपको किसी सरकारी योजना का भी आज पूरा लाभ मिलता दिख रहा है. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

कुंभ राशि- आज का दिन एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने के लिए रहेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चा पर लगाम लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आप अपने संचय धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे. आपको आज कोई पैरों में दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है.

मीन राशि- आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको कुछ मामलों में अपने भाइयों से सलाह मशविरा करना होगा. आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आप अपने बाकी कामों पर बिल्कुल ध्यान नहीं लगाएंगे, लेकिन कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या बन सकता है, जिसमें आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से चला मशवरे की आवश्यकता होगी.


You may have missed