May 29, 2023

हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी जावेद को दी खुलेआम धमकी: कहा– सुधर जा, वरना मैं…- फिर बदले में एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात

मुंबई: बिग बॉस कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और उसमें उर्फी जावेद के कपड़ों का जिक्र किया। वह वीडियो में कहते हैं- ये वीडियो उर्फी के लिए है, जो आज खुद को बहुत बड़ी फैशन डिजाइनर समझ रही है। बेटा, ये जो बाहर तू कपड़े के नाम पर कुछ भी पहन कर निकल रही है, ये हिंदुस्तान का रिवाज नहीं है। संस्कृति नहीं है। तेरी वजह से बहन-बेटियों को गलत मैसेज जा रहा है तो सुधर जा। वरना मैं सुधार दूंगा। एक भाई के नाते बोल रहा हूं सुधर जा।

आपको बता दें कि कभी तार से तो कभी जूट के बोरे से, कभी कांच से तो कभी कॉटन से उर्फी जावेद अपने शरीर को ढकती दिखाई देती हैं। उनके कोई भी आउटफिट्स काफी क्रिएटिव होते हैं लेकिन मुसीबत का कारण भी वही बनते हैं। अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं। उनको हिंदुस्तानी भाऊ ने सोशल मीडिया पर धमकी दी तो उर्फी ने उनको अच्छे से सुना दिया।

हिंदुस्तानी भाऊ को उर्फी जावेद ने दिया जवाब
अब इस वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ-साथ उर्फी ने हिंदुस्तानी भाऊ का एक और वीडियो शेयर किया। साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया। उर्फी ने पहले पोस्ट में लिखा- तीन महीने पहले इन्हें मेरे कपड़ों से कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन अब मैंने इनको मीडिया अटेंशन देने से मना किया तो अब इनको अचानक से मेरे कपड़ों से दिक्कत होने लगी।

उर्फी ने आगे कहा कि ये मामला अब खत्म हो चुका है। फैसला ये आया है कि ये आदमी पब्लिसिटी का भूखा है। इसलिए वह उसके लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वह अपने तीसरे पोस्ट में लिखती हैं- आप ये दोगलापन देख रहे हैं? पहले इसने मेरे से दोस्ती करने की कोशिश की। जब मैंने मना कर दिया तो इसने मेरे खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। वह बस अपना पर्सनल एजेंडा पूरा करना चाहते हैं। अभी तक हम महिलाओं को उनके साथ जो होता है उसके लिए उन्हीं को ब्लेम करते हैं न कि पुरुषों को। हम सभी इससे सफर करेंगे। बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ को अब सभी लताड़ रहे हैं और उर्फी जावेद का सपोर्ट कर रहे हैं।

You may have missed