October 15, 2024

सनकी आशिक ने युवती को चौथी मंजिल से फेंका: इलाज के दौरान मौत, धर्म बदलने का बना रहा था दबाव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक सनकी आशिक ने 17 साल की लड़की छत से नीचे फेंक दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में युवती की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सूफियान नाम के युवक ने उनकी बेटी को जबरदस्ती छत से नीते फेंका जिस कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक अभी फरार है.


मृतका की मां का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को तंग कर रहा था. धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था.

सूफियान और निधि के बीच लंबे समय से चल रहा था अफेयर
डूडा कॉलोनी में ब्लॉक 41 में रवि गुप्ता अपनी मां लक्ष्मी गुप्ता ,बहन काजल गुप्ता और निधि गुप्ता के साथ रहते हैं. वहीं ब्लॉक 40 में सूफियान रहता हैं. सूफियान और निधि गुप्ता दोनो के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस के मुताबिक सूफियान ने कुछ दिन पहले ही निधि गुप्ता को मोबाइल दिया था. जिसकी जानकारी पर निधि गुप्ता के परिजन सूफियान के घर पर शिकायत करने गए थे. जहां दोनो के परिजनो के बीच विवाद होने लगा. इसी बीच निधि गुप्ता भाग कर चार मंजिला छत पर गई. जिसके पीछे सूफियान भी गया. निधि गुप्ता के परिजनो का आरोप है कि सूफियान ने निधि को छत से धक्का दे कर नीचे फेंक दिया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से सूफियान और उसके परिजन फरार हैं.

इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मां की तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच तक रही है. साथ ही फरारआरोपी की तलाश की जा रही है.

निधि ब्यूटी पार्लर में सीख रही थी काम
पुलिस ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर सूफियाना और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद से आरोपी और उसके परिवार के लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, 17 साल की निधि हाई स्कूल तक पढ़ी थी और एक ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी


You may have missed