कांग्रेस नेता आरपी सिंह के आरोप पर पूर्व मंत्री अग्रवाल का जवाब, कहा- हां नेताम मेरी जेब में है, अपने क्षेत्र में नेताम दौरे कर रहे हैं

रायपुर: कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने बृजमोहन अग्रवाल पर आरोप लगाए तो जवाब में पूर्व मंत्री ने भी चुटकी ले ली। कांकेर में मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने कहा कि ब्रह्मानंद नेताम जो कि भाजपा के प्रत्याशी हैं उन्हें झारखंड की पुलिस ढूंढ रही है नेताम पर नाबालिग से दुष्कर्म और उसे देह व्यापार में धकेलने का आरोप है मगर ब्रह्मानंद नेताओं को छुपाने का काम भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, रमन सिंह, अजय चंद्राकर कर रहे हैं उन पर भी केस दर्ज होना चाहिए।

आरपी सिंह के इस आरोप के बाद अग्रवाल की तरफ से जवाबी बयान भी आया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हां नेताम मेरी जेब में है। चुटकी लेते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, अपने क्षेत्र में नेताम दौरे कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं। कांग्रेस ने नेताम नहीं बल्कि संपूर्ण आदिवासी समाज का अपमान लिया है जिसे चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।
कांग्रेस के दबाव में अफसर
राष्ट्रीय बाल आयोग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पर कार्रवाई के लिए कांकेर एसपी को एक चिट्ठी जारी की। मरकाम पर अब तक केस दर्ज नहीं हुआ इस मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत नही बल्कि कांग्रेस के दबाव में अफसर काम कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर यौन शोषण पीड़िता नाबालिग का नाम उजागर करने की वजह से बाल आयोग की चिट्ठी आई है मगर उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मरकाम ने FIR की कॉपी के साथ दिए थे सबूत
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांकेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से गैंगरेप और उसे देह व्यापार में धकेलने समेत तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने सबूतों के साथ ये बात मीडिया के सामने रखी थी।