CG ब्रेकिंग: शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग कार समेत लापता… पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग कार समेत एनएच-30 से लापता हो गए हैं, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस अलग-अलग जगहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वहीं कार में सवार चारों लोगों के मोबाइल एक ही जगह पर बंद होने से भी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की टीम लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही है।
कोंडागांव से सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली के साथ कांकेर शादी समारोह में आए हुए थे। ये सभी मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद जंगलवार कॉलेज के पास चारों के मोबाइल कॉल करने पर बंद बताने लगा। उसके बाद चारों का कोई पता नहीं चल सका है।
रविवार सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद से कांकेर, कोंडागांव, केशकाल की पुलिस कार सवारों को ढूंढने जॉइंट ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक चारों का कोई पता नहीं चल सका है। कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी एंगल में जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पेट्रोल पंप में आखिरी ट्रांजेक्शन
दुधावा चौक से आगे बढ़ने के बाद सिंगारभाट स्थित पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भी डलवाया गया । पुलिस की जांच में आखिरी ट्रांजेक्शन पेट्रोल पम्प का आया है। पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। जिले में इस तरह का अब तक का पहला मामला है, जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ
