May 28, 2023

H3N2 इनफ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी: देश में कोरोना की तरह तेजी से फैल रहा इन्फ्लुएंजा… वायरस से देश में दो मौतें भी.. जानिए इसके लक्षण

देशभर में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा (H3N2 Influenza) के बढ़ते प्रकोप के बीच ओडिशा में पता चला है कि दो महीने में 59 मामलों की पुष्टि हुई है. ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी से फरवरी महीने के बीच 225 सैंपल की जांच की गई थी. इस वायरस से देश में दो मौतें भी हो गई है.

इन्फ्लुएंजा एच3एन2 वायरस (Influenza H3N2 virus) से हुई इन मौतों के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है राज्यों को भी अलर्ट रहने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और नीति आयोग ने इस संबंध में बैठकें भी की है और राज्यों को पर्याप्त मेडिसिन, ऑक्सीजन, बेड, वैक्सीनेशन और अन्य मेडिकल इक्वीपमेंट्स की मौजूदगी सुनिश्चित करने कहा है.

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक, एच3एन2 एक ऐसा इंफ्लूएंजा वायरस है जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है. इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के समान होते हैं. इसमें बुखार और खांसी एवं बलगम समेत श्वसन संबंधी समस्या के लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, मतली, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी होती हैं.

ओडिशा में 225 सैंपल में 59 H3N2 केस

भूवनेश्वर में रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की डायरेक्टर संघमित्रा पति ने कहा, ओडिशा में जनवरी और फरवरी के महीने में एकत्र किए गए 225 नमूनों में से कुल 59 मामलों में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा का संक्रमण पाया गया. उन्होंने कहा कि इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के समान हैं और इसमें बुखार और खांसी शामिल हो सकते हैं. ओडिशा के जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, वर्तमान में, वायरस के लिए कोई निश्चित इलाज उपलब्ध नहीं है और इसलिए, लोगों को एच3एन2 को दूर रखने के लिए कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

पुद्दुचेरी में एच3एन2 के 79 केस

पुद्दुचेरी में भी एच3एन2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 4 मार्च तक इन्फ्लुएंजा के 79 केस सामने आए हैं. केंद्रशासित प्रदेश में स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने बताया कि इसकी टेस्टिंग के लिए अतिरिक्त बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां लक्षण वाले लोग अपनी जांच करा सकते हैं. इनके अलावा अधिकारियों से भी अलर्ट पर रहने कहा गया है और अस्पतालों को तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

हिमाचल में एच3एन2 इनफ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में एच3एन2 इनफ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को केंद्र सरकार से भेजे दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक हेमराज बैरवा ने इसकी पुष्टि की है। हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा में इससे संबंधित मरीज के सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। इस फ्लू की चपेट मेें आने से हरियाणा निवासी एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई थी। सभी सीएमओ को कहा गया है कि जिस भी मरीज में इसके लक्षण नजर आएं, उनका समय रहते निरीक्षण और उपचार होना चाहिए।

इसके लिए टेस्ट की व्यवस्था और अन्य सहूलियतों पर भी सीएमओ से जानकारी तलब की गई है। जिस तरह की सतर्कता कोविड उपचार के लिए रहती है। ठीक वैसी ही इस इन्फ्लुएंजा के लिए भी अपनाने को कहा गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग इस इनफ्लुएंजा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बारे में भारत सरकार से दिशा-निर्देश आए हैं। उनके बारे में सीएमओ को अवगत करवाया जा रहा है।

एच 3 एन 2 इनफ्लुएंजा के मद्देनजर पर्यटन स्थल ज्यादा संवेदशील

इस एच 3 एन 2 इनफ्लुएंजा के मद्देनजर पर्यटन स्थल ज्यादा संवेदनशील हैं। विशेषकर शिमला, धर्मशाला, मनाली आदि शहरों में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में पर्यटकों के साथ इस फ्लू के वायरस के हिमाचल प्रदेश आने की आशंका है।

H3N2 virus क्या है?

यह एक इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो श्वसन में संक्रमण पैदा करता है। यह वायरस पक्षियों और जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है। पक्षियों और दूसरे जानवरों में इसके कई स्ट्रेन्स पैदा हो चुके हैं। H3N2 वायरस इन्फेलूएंजा-ए वायरस का सबटाइप है। WHO और अमेरिका के CDC के मुताबिक, यह मनुष्यों में इन्फ्लूएंजा का अहम कारण है।

H3N2 virus के लक्षण क्या हैं?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, एवियन, स्वाइन और दूसरे ज़ूनॉटिक इन्फ्लूएंजा संक्रमण, मनुष्यों में ऊपरी श्वसन में हल्के से लेकर गंभीर संक्रमण पैदा कर सकते हैं। इसमें हल्के सर्दी, बुखार से लेकर गंभीर निमोनिया, एक्यूट रेस्पीरेटरी डिसट्रेस सिंड्रोम, शॉक और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।

H3N2 के आम लक्षण कुछ ऐसे हैं

कंपकपी खांसी बुखार मतली उल्टी गले में दर्द/गले में खराश मांसपेशियों और शरीर में दर्द कुछ मामलों में दस्त नाक बहना और छींक आना अगर किसी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द या तकलीफ, लगातार बुखार आना या खाना खाने में गले में दर्द होता है, तो जरूर है कि डॉक्टर को दिखाया जाए, ताकि सही इलाज हो सके।

H3N2 virus कैसे फैलता है?

एच3एन2 इंफ्लूएंजा अत्याधिक संक्रामक वायरस है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फैलता है। हमारे छींकने, खांसने और यहां तक कि बोलने पर जो बूंदें निकलती हैं, वह आसपास मौजूद लोगों को संक्रमित कर सकती हैं। एक संक्रमित सतह को छूने के बाद अपने मुंह या नाक को उसी हाथ से छू लेने से भी आप संक्रमित हो सकते हैं। गर्भवति महिलाएं, नौजवां बच्चे, उम्रदराज लोग और जो लोग पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उनमें इस वायरस से संक्रमित होने का जोखिम और बढ़ जाता है।

You may have missed