March 21, 2025

रायपुर में मां-पिता और बेटी ने की खुदकुशी, एक ही फंदे पर लटकती मिली तीनों की लाश


राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पूरा मामला टिकरापारा इलाके के मठपुरैना इलाके का है


परिवार के तीनों लोगो ने दो या तीन दिन पहले फांसी (Raipur News) लगाई थी, लेकिन इसका खुलासा गुरूवार देर रात हुआ।

एक ही फंदे से लगाई फांसी
खबर के मुताबिक एक ही फंदे पर तीनों की लाश लटकती मिली है। तीनों ने गले में नायलॉन की रस्सी के सहारे खुदकुशी की। तीन दिन पहले खुदकुशी करने वाले इस परिवार की पुलिस क जानकारी तब लगी जब घर से तेज बदबू बाहर आई। आत्महत्या करने वालों में 48 साल के लखन लाल सेन, 42 साल की रानू सेन और उनकी 14 साल की नाबालिग बेटी थी।

कर्ज से परेशान होकर खत्म की जिंदगी
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हुई है। लेकिन पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पुलिस के सामने कर्ज की बात सामने आई है।

पड़ोसियों के मुताबिक घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से घर मुखिया लखन अक्सर परेशान रहता था। पास ही की किराना दुकान से वो अक्सर उधार सामान ले जाया करता था। हालांकि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।