February 17, 2025

Killer Mom: हार्वर्ड रिटर्न कंपनी की CEO ने अपने 4 साल के बेटे का किया कत्ल, फिर सूटकेस में पैक कर हुई फरार, पुलिस ने रास्ते में दबोचा, मर्डर की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश


क्या कोई मां अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार सकती है? हमें यकीन है कि इस सवाल के जवाब में शायद ज्यादातर लोग ‘नहीं’ कहेंगे. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि एक मां अपनी औलाद के शरीर पर खरोंच तक नहीं देख सकती, वह अपने बच्चे की चिंता और सुरक्षा अपनी अंतिम सांस तक करती है, फिर वो कैसे अपने ही जिगर के टुकड़े को अपने ही हाथों से मार सकती है. लेकिन जब हम आपको यह बताएंगे कि हमारे देश के ही एक राज्य में एक मां का जल्लाद रूप देखने को मिला है, तो एक बार को शायद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.


दरअसल, गोवा में रूह कंपा देने वाला हत्‍याकांड सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही 4 साल के मासूम बेटे को बेहद छोटी सी वजह से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

इसके बाद वह उसके शव को बैग में डालकर बेंगलुरू भाग रही थी, तभी होटल के कर्मचारियों की सूझबूझ की वजह से महिला को कर्नाटक पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया.

शुरूआती जांच में महिला ने अपने ही बेटे की हत्या के जो कारण बताया उसे जिसने सुना वह हैरान रह गया. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि, उसने सिर्फ इसलिए अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका बेटा उसके पिता से मिले.

इस पूरी घटना में कमाल की बात यह है कि, यह मां कोई अनपढ़ महिला नहीं, बल्‍कि बेंगलुरू के एक एआई स्टार्टअप में बतौर सीईओ काम करती है और एआई एक्‍सपर्ट मानी जाती है.

जानिए कौन है बेटे का क़त्ल करने वाली महिला

जानकारी के मुताबिक, इस महिला का नाम सुचाना सेठ (उम्र 39 साल) है जो कि, ना सिर्फ हॉवर्ड रिटर्न है बल्कि एक कंपनी की सीईओ भी है, साथ ही वह एआई एक्सपर्ट भी है. वह Mindful AI Lab नाम के स्टार्टअप की सीईओ है और एआई एथिक्स एक्सपर्ट और डाटा साइंटिस्ट है.

उसके पास डाटा साइंस टीम की मेंटरिंग करने और स्टार्टअप एवं इंडस्ट्री रिसर्च लैब में मशीन लर्निंग सॉल्यूशन बढ़ाने में 12 साल का अनुभव है. वह लंबे समय से इस क्षेत्र में काम करती आ रही है.

सिर्फ यहीं नहीं सुचाना सेठ के पास प्रथम श्रेणी में एम.एससी. है. उसके पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से भौतिकी में डिग्री है और वह खगोल भौतिकी के साथ प्लाज्मा भौतिकी में विशेषज्ञ हैं. उनके पास संस्कृत में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है और उन्होंने पाठ्यक्रम में पहला स्थान हासिल किया है.

इससे पहले उसने बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी. कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में भौतिकी (ऑनर्स) में उसने पढ़ाई की है. वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर के डेटा एंड सोसाइटी में मोजिला फेलो रह चुकी है.

जानिए महिला ने कैसे दिया बेटे की हत्या को अंजाम

सुचाना सेठ अपने 4 साल के बेटे को बेंगलुरु से गोवा लेकर पहुंची और फिर वहां के होटल में उसे मारकर सूटकेस में पैक कर लिया. होटल से ही वह कैब बुक करके बेंगलुरु निकल गई. उधर जब होटल स्टाफ रूम साफ़ करने गया तो मामला खुल गया.

होटल स्टाफ को शक हुआ कि, यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस तुरंत होटल में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी. जब फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि वो अकेले ही होटल से बाहर निकली थी, जबकि उसका बेटा उसके साथ कहीं भी दिखाई नहीं दिया.

होटल स्टाफ से घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत कैब ड्राइवर का नंबर लिया और सुचाना से बात की. इस दौरान सुचाना ने बताया कि उसका बेटा गोवा में उसके एक रिश्तेदार के यहां है. उसने पुलिस को रिश्तेदार का फेक एड्रेस भी दिया, लेकिन पुलिस की जांच में ये कहानी बिल्कुल झूठी निकली.

कलंगुट पुलिस स्टेशन के अधिकारी को जब सुचाना पर शक हुआ तो ड्राइवर को फोन किया गया और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा, इसके बाद सुचाना को बेंगलुरू ले जाते समय ड्राइवर ने चित्रदुर्ग में एक पुलिस स्टेशन पर कैब को रोका और मामले की जानकारी दी.

इस दौरान जब पुलिस ने सुचाना के बैग की तलाशी ली तो उसमें से मासूम का शव मिला. जिसके बाद कर्नाटक पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर गोवा ले आई. इस मामले के सामने आने के बाद से ही हड़कंप मच गया है.
पुलिस ने रास्ते में किया गिरफ्तार

गोवा पुलिस के मुताबिक, सुचाना सेठ ने अपने पूर्व पति से 2010 में शादी की थी। आरोपी महिला ने 2019 में अपने बेटे को जन्म दिया। हालांकि, पति के साथ हुए विवाद के बाद दोनों का 2020 में तलाक हो गया। उस समय अदालत ने फैसला सुनाया कि बच्चे का पिता उससे हर रविवार को मुलाकात कर सकता है।

लेकिन इस बात से सुचाना बिल्कुल भी खुश नहीं थी, वह बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि उसका बेटा पिता से मुलाकात करे। इसके बाद सुचाना ने अपने बेटे को उसके पिता से मिलने से रोकने के लिए षडयंत्र रचा और अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए वह 6 जनवरी को गोवा पहुंची और उसने सिंक्वेरिम में एक होटल में चेक इन किया। 7 जनवरी को रविवार होने के चलते पिता को बेटे से मिलना था मगर उससे पहले ही सुचाना ने होटल के कमरे में बेटे को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.


You may have missed