December 14, 2024

22 जनवरी को पूरा शहर रहेगा बंद: राज्य सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला


22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त आयोध्या पहुंचेंगे और इस ऐतिहासिक पाल का हिस्सा बनेगे।


तो वही इस भव्य दिन को देखते हुए यूपी सरकार ने 22 जनवरी को सर्वजनिक रूप से अवकाश घोषित कर दिया है। इसी कड़ी में आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुए राज्य की कई सरकारों ने 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

22 जनवरी 2024 का दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है। जिसको देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

इस विशिष्ट अवसर को ‘राष्ट्रीय उत्सव’ की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकानें बंद रखी जाएं। साथ ही 14 जनवरी से 22 नगर को स्वच्छता विशेष अभियान चलाएं जाए।

इसके साथ ही सीएम योगी ने लोगों से भी अपील की है कि हर मंदिर में रामायण करें और घरों में दीप जलाएं, नए भारत की नई दीपावली मनाएं।


You may have missed