July 10, 2025

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज: 10 विधायकों के साथ ग्रहण कर सकते हैं भाजपा की सदस्यता


भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ के साथ एक राज्यसभा सासंद और एक लोकसभा सांसद बीजेपी में शामिल होंगे।


इसके अलावा कमलनाथ के साथ एमपी के 7 से 10 कांग्रेस विधायक और दो महापौर भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ का बीजेपी में जाना तय हो गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कमलनाथ शनिवार को नहीं बल्कि रविवार को बीजेपी में शामिल हो सकते है।

आपको बता दें कि बीते दिनों से कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच आज कमलनाथ-नकुलनाथ दिल्ली जाने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे है कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेंगे? इसी बीच नकुलनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस चिन्ह नदारत दिखाई देने लगा है।

दिग्विजय सिंह का बयान
कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक बडा बयान सामने आया है। जबलपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कमलनाथ कहीं नहीं जाने वाले है। मेरी कल रात में उनसे बात हुई है। कमलनाथ कभी सोनिया गांधी का साथ नहीं छोड़ेगे।