महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलेगी भोले बाबा की बारात: श्री महाकाल परिवार कर रहा आयोजन
रायपुर: राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी श्री महाकाल परिवार गौरा गौरी चौक संतोषी नगर की ओर से भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी बड़े धूम धाम से की जा रही है।
बता दें कि श्री महाकाल परिवार द्वारा भोले बाबा की बारात 8 मार्च को निकाली जाएगी। इसके साथ ही श्री महाकाल परिवार ने सभी शहर वासियों और मित्रगणों को भोले बाबा के बारात में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
इसे भी पढ़े: रायपुर में गणेश उत्सव की धूम: श्री विघ्नहर्ता गणेश उत्सव समिति ने भगवान गणेश को लगाया 56 भोग
किशन (वेणु )साहू– 9575821323
लकी साहू– 9340903997
सदस्य – चिंटू भाई , हेमंत भाई , भावेश भाई , युवराज भाई , मोनू भाई , जानू भाई , फ़ैज़ान भाई , चंदन भाई , खिलेश भाई , खिलेंद्र भाई , वंश भाई , रोहित भाई ..आदि ..समस्त श्री महाकाल परिवार