Live स्ट्रीमिंग के दौरान सीमा हैदर ने सचिन के साथ की ऐसी हरकत… फैंस भी हुए हैरान, देखें Video

सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर देश में रहने के बाद हमेशा सुर्खियों में ही नजर आती है। कभी वो सचिन के लिए करवाचौथ का व्रत करते नजर आईं तो कभी शादी करते हुए नजर आई। अपने नए नए अंदाज में लोगों का खूब मन भाया। सचिन और सीमा दोनों ही अपने सोशल मीडिया पेज में अपने फैंस से जुड़कर रहते हैं और अपने लाइफ की खुशियों के पलों को शेयर करते नजर आते हैं।


इस बार भी सचिन और सीमा हैदर सोशल मीडिया में अपने फैंस से जुड़कर बाते कर रहे थे। लाइव स्ट्रीमिंग में फैंस के सवालों का जवाब दे रही थी और अपनी बाते फैंस को शेयर कर रही थी ईसी दौरान लाइव स्ट्रीमिंग के बीच में ही सचिन का फोन बजने लगता है जिसके बाद सीमा कैडर का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
जब लाइव स्ट्रीमिंग में दोनों जुड़े हुए थे उसी दौरान सचिन का फोन बजा, जिसे लेकर पहले तो सीमा हैदर ने गुस्सा करते हुए सचिन की तरफ देखा। फिर सचिन ने जैसे ही लाइव स्ट्रीमिंग के बीच में ही फोन रिसीव किया कुछ ही समय में सीमा सचिन पर भड़क गई और फोन तुरंत फोन काटने तक के लिए बोल डाली।
Video देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
https://www.facebook.com/reel/737688905172860/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v
फैंस भी इस बीच लाइव स्ट्रीमिंग में जुड़े हुए थे यह सब देख कर फैंस भी सचिन और सीमा हैदर के मजे लेने लगे। किसी ने कमेन्ट किया की सीमा भाभी अब सचिन पर रौब दिखाने लगी है, सीमा भाभी भी धीरे धीरे रंग दिखाने लेगी है। तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।
