Viral Polling Officer: फिर वायरल हुई पोलिंग ऑफिसर, पहले पीली, फिर गुलाबी और अब सूट में लगाया ग्लैमर का तड़का

Viral Polling Officer: कई चुनावों में सुर्खियां बटोरने वाली हसीन पोलिंग आफिसरों ने एक बार फिर लोकसभा चुनावों से पहले ग्लैमर का तड़का लगाया है। पहले पीली साड़ी, फिर पिंक साड़ी, काला चश्मा लेकन सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली पोलिंग आफिसर अब सूट और काले चश्में में नजर आई है।


Viral Polling Officer: सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में वे हाथ में ईवीएम लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है। वे जैसे ही EVM लेकर निकलीं तो सभी की नजरें उनपर टिक सी गई।
Viral Polling Officer: छिंदवाड़ा से सामने आई इस खूबसूरत तस्वीर ने यूपी की पीली साड़ी पहनकर ग्लैमर का तड़का लगाने वाली रीना द्विवेदी की याद दिला दी। रीना द्विवेदी यूपी की रहने वाली है।
Viral Polling Officer: रीना को सोशल मीडिया पर पीली साड़ी वाली पोलिंग आफिसर के नाम से जाना जाता है। इससे बाद खरगोन में विराज नीमा ने गुलाबी साड़ी और काला चश्मा पहनकर ग्लैमर का तड़का लगाया था। उनके ग्लैमरस के अंदाज को देखकर लोगों उनकी फोटो शेयर करने लगे थे।
कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम
मतदान कराने चले हम…छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता
आप भी निभाएं अपना फर्ज
वोट डालने जरूर जाएं➡️प्रथम चरण में मतदान – 19 अप्रैल
01 दिन शेष …@rajivkumarec… pic.twitter.com/7RJLzGti8M— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 18, 2024
Viral Polling Officer: पीली साड़ी और गुलाबी साड़ी के बाद छिंदवाड़ा में इस लेडी पोलिंग आफिसर ने ग्लैमर का तड़का लगा दिया है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने आपने एक्स अकाउंट पर इस खूबसूरत पोलिंग आफिसर की एक तस्वीर साझा की है।
Viral Polling Officer: तस्वीर में लेडी पोलिंग आफिसर सूट में काला चश्म लगाए दिखाई दे रही है। उनके हाथ में ईवीएम मशीन भी है। हालांकि इस खूबसूरत लेडी पोलिंग आफिसर का नाम क्या है यह अभी सामने नही आया है, लेकिन इस पोलिंग आफिसर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
