September 26, 2023

सरकारी नौकरी: 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थियों लिए निकली बंपर भर्ती, जल्दी करे आवेदन


आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थियों लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के मुताबिक अटेंडेंट, तकनीशियन और नर्स के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 15 मार्च 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।


महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 15 मार्च, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 29 मार्च, 2021

आवेदन शुल्क – आवेदकों को 750 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/ एसटी/ इडब्ल्यूएस/ पीएच के लिए यह शुल्क 450 रुपये निर्धारित की गई है।

अन्य जानकारियां –

आयु सीमा- अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं वर्कर के पद के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए 8वीं/ 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ बीएससी नर्सिंग/ एमएससी नर्सिंग/ जीएनएम कोर्स/ स्नातक करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि पदानुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसका विस्तृत विवरण आप आखिरी स्लाइड में दी गई अधिसूचना की डायरेक्ट लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
वेतन- चयनित अभ्यर्थियों को 15,492 रुपये से लेकर 37,500 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।

पदों का विवरण-
पंचकर्म अटेंडेंट-12 पद

स्टाफ नर्स-11 पद

पंचकर्म तकनीशियन-7 पद

मिड – वाइफ-4 पद

लिफ्ट ऑपरेटर-4 पद

गैस मैनीफोल्ड तकनीशियन-4 पद

ऑपरेशन थेएटर नर्स-3 पद

डाटा एंट्री ऑपरेटर-3 पद

वार्ड अटेंडेंट-2 पद

वर्कर्स -2 पद

म्यूजियम कीपर-1 पद

पर्सनल असिस्टेंट-1 पद

लॉन्ड्री सुपरवाइजर -1 पद

सीएसएसडी अटेंडेंट-1 पद

कुल पद-56 पद

आधिकारिक वेबसाइट देखने के लिए लिंक को क्लीक करे- https://www.becil.com/

आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए लिंक को क्लीक करे- https://www.becil.com/uploads/vacancy/e8d66321d0c1f0bc24de2774faca523e.pdf


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *