October 15, 2024

BIG NEWS छत्तीसगढ़: जानिए अब शादी और अंत्येष्टि में कितने लोगों के शामिल होने की मिली अनुमति


दुर्ग। प्रदेशभर में कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार अब-


सभी प्रकार के धरना/प्रदर्शन/जुलूस/रैली आदि प्रतिबंधित रहेंगे।

सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम/ सार्वजनिक सभा- धार्मिक/सामाजिक/राजनैतिक आदि भीड़ वाले सभी कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।

धार्मिक स्थल केवल पूजा के लिये खुले रहेंगे। किसी भी तरह के कार्यक्रम नही होगा।

शादी/अंत्येष्टि/दशगात्र/चालिसवां में केवल 50 व्यक्तियो को शामिल होने की अनुमति रहेगी।

सभी प्रकार के स्पोर्ट्स/खेलकूद/इवेंट्स के कार्यक्रम/आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।

होटल/रेस्टॉरेंट/ मैरिज प्लेस/क्लब/कॉलोनी/एवं अन्य सार्वजनिक भवनों में होली मिलन समारोह प्रतिबंधित रहेगा।

पूर्व निर्धारित एवं नये कार्यक्रमों के लिये भी अनुमति अनिवार्य होगी ।


You may have missed