June 4, 2023

कोरोना BREAKING: रायपुर में वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज खेलने वाले एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज खेलने वाले एक और खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ कोरोना संक्रमित पाए गए है। आपको बता दे कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद अब बद्रीनाथ कोरोना हो गया है।


बद्रीनाथ ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। फिलहाल वह घर पर ही क्वारंटीन हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम के अब तक तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं माना जा रहा है कि आगे और भी खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव पाए जा सकते हैं।

बद्रीनाथ से पहले पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे। बद्रीनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा था और नियमित रूप से टेस्ट करवा रहा था। फिर भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव आया और मुझे कुछ हल्के लक्षण हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर ही सभी से अलग रह रहा हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम कर रहा हूं।’’

You may have missed