March 28, 2023

फैंस को बड़ा झटका: सड़क हादसे में इस मशहूर पंजाबी सिंगर की हुई मौत, 2 अप्रैल को रिलीज होने वाला था नया गाना

नई दिल्ली। इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है कि मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

पढ़िये पूरी खबर-

रिपरोर्ट के मुताबिक, दिलजान मंगलवार की सुबह 3.45 पर कार एक्सीडेंट के सबब इंतक़ाल कर गए। इसकी खबर आते ही फैंस को बड़ा झटका लगा है। बाताया जा रहा है कि दिलजान अपनी गाड़ी से अमृसतर से करतारपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में जंडियाला गुरु के पास उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई।

पढ़े- सेक्स रैकेट: फ्लैट में चल रहे देह व्यपार का भंडाफोड़, तीन युवती व तीन युवक आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

इस हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से राहत अभियान शुरु की और उन्हें अस्पताल लेजाने लगे, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिस समय ये सड़क हादसा हुआ उस समय दिलजान कार में अकेले ही थे।

सिंगर दिलजान (Diljan) का नया गाना (Tere warge-2 ) 2 अप्रैल हो रिजील होना था, लेकिन इस रिलीज से पहले ही वह इस दुनिाय से चल बसे।