April 20, 2025

बड़ा हादसा: बस में सवार बच्ची ने निकाला खिड़की से अपना सिर, ट्रक की चपेट में आने से धड़ से अलग हुआ सिर


खंडवा। खंडवा के नज़दीक एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ बस में सवार बच्ची का सिर पास से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। सिर धड़ से अलग हुआ और बच्ची की वहीं मौत हो गयी। बच्ची की उम्र 13 साल की थी, वो अपनी मां के साथ बस में सफर कर रही थी।


पढ़े- आधी रात बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई दो युवतियों के साथ गैंगरेप, बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने किया दुष्कर्म

खंडवा में इंदौर रोड पर जिसने भी ये हादसा देखा वो सिहर उठा। जब बस में खिड़की से बाहर उल्टी कर रही एक बालिका का सिर सामने से आ रहे ट्रक ने धड़ से अलग कर दिया। बस में बैठे लोगों ने यह हादसा देखा उनकी रूह कांप गई। यह दुर्घटना देशगांव थाने के पास रोशिया गांव में हुई जहां एक अन्धे मोड़ पर ट्रक और बस रगड़ खाकर निकले और बच्ची की जान चली गयी।