कोरोना BREAKING: आज राजधानी के बैजनाथ पारा सहित इन इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के ग्राफ बढ़ने के बाद सभी जिलों के कलेक्टर सतर्क हो गए है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में धारा 144 और नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दी है। वहीं अब जिस इलाके में कोरोना मरीज की पुष्टि की जा रही है उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।


पढ़े- बड़ी खबर छत्तीसगढ़: प्रेमी जोड़े ने लगाई डेम में छलांग, डूबने से प्रेमी की मौत- प्रेमिका की बची जान
इसी कड़ी में ख़बर है कि आज राजधानी के अविनाश आशियाना, बैजनाथ पारा की गली, अभनपुर के उरला क्षेत्र, डीडी नगर के कंचन गंगा फेस 1 को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
