February 15, 2025

OMG : बिग–बॉस की एक्स कंटेस्टेंट दिगांगना सूर्यवंशी पर मोर ने किया हमला, विडियो हो रहा जमकर वायरल


बिग बॉस ( Big Boss) एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है की दिगांगना सूर्यवंशी पर मोर ने हमला कर दिया है। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे खुद को मोर के हमले से बचती नजर आ रही हैं।


वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस बड़ी शांति से मोर की सुंदरता को निहार रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है मोर का उनका यूं देखना पसंद नहीं आया है और वह एक्ट्रेस पर हमला कर देता है। इस वीडियो को स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। दिगांगना को मोर की खूबसूरती निहारना भारी पड़ गया। दरसल, एक्ट्रेस मोर के काफी पास खड़ी थीं. जब उन्होंने मोर के और ज्यादा पास जाने की कोशिश की तो मोर उड़कर एक्ट्रेस पर हमला कर देता है। दिगांगना ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट भी किया है। वे वीडियो पर कमेंट कर लिखती हैं, ‘कसम से मेरी मां को लगा था कि मोर मुझे गले लगा रहा है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पास ही एक्ट्रेस की मां यह सब देख रही थी। वे तुरंत अपनी बेटी के पास पहुंच गईं और मोर को उनसे दूर करने की कोशिश करती नजर आईं। ये वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं। एक इंटरनेट यूजर लिखता है, ‘मोर को इस बात का गुस्सा था कि नीला तो उसका कलर है तो एक्ट्रेस की इतनी हिम्मत कैसे हुई इस रंग को पहनने की।’ जबकि एक यूजर ने लिखता, ‘पिकॉक ने कर दिया शॉक।’ तीसरा यूजर कहता है कि मोर को यह पसंद नहीं है कि कोई उनकी निजी जिंदगी में झांके।


You may have missed