सड़क पर शीन दास ने दिए स्टाइलिश पोज, नजर आई बेहद खूबसूरत

टेलीविजन एक्ट्रेस शीन दास (Television actress Sheen Das) को तो आप जानते ही होंगे बता दे कि वह कई सारी टेलीविजन सीरियल (Television serial) में काम कर चुकी है और आज वह अपनी एक्टिंग के कारण काफी पॉपुलर हो चुकी है| बता दें कि इस अभिनेत्री की फैन फॉलोइंग (Fan following) सोशल मीडिया (social media) पर भी काफी अच्छी है और वह आए दिन अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें (Beautiful and stylish photos) लोगों के साथ शेयर करती रहती है, जिसे प्रशंसकों के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है|


हाल ही में शीन (Sheen Das) दास ने सोशल मीडिया (social media) पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह स्टाइलिश पोज (Stylish pose) देती हुई नजर आ रही है| आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि सड़क पर वह काफी खूबसूरत लग रही है और जींस में वो काफी हॉट दिखाई दे रही है|
शीन बचपन से ही एक्टिंग कर रही है। उन्हेंं जब भी कुछ चाहिए होता था तो एक्टिंग करती थी। उन्होंने कभी एक्टिंग की कोई पर्टिकुलर क्लास नहीं ली है। ऑडिशन और सीरियल करते करते एक्टिंग सीखी है।
उन्होंने अपने पुराने सीरियल पिया अलबेला के अपने किरदार पूजा और नरेन के जरिए एक्टर अक्षय म्हात्रे और शीन दास ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
