शादी के सात दिन बाद कोरोना से हुई नव विवाहिता की मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल
भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित न्यू सुभाष कॉलानी में गत दिवस परिवार में उस समय मातम छा गया, जब नव विवाहिता की पेट दर्द के कारण मौत हो गई। महज दो-तीन दिन से ही वह बीमार थी और परिजन उनका इलाज निजी अस्पताल में करा रहे थे।
इसे भी पढ़े- कोरोना BREAKING CG : शादी समारोह में इस गांव के लोगों को सामिल होना पड़ा महंगा, 135 लोग हुए कोरोना संक्रमित
सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृता की कोविड रिपोर्ट पूछी। डॉक्टर उसका कोविड टेस्ट कर चुके थे। रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण नव निवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसे भी पढ़े- युवक ने पापा की साली से भागकर रचाई शादी, शादी के बाद बेटा बन गया अपने ही पिता का साढ़ू
एएसआई अजय दुबे ने बताया कि शाहबाज खान सुभाष कॉलोनी अशोका गार्डन में रहते हैं। उनकी शादी महज सात दिन पहले छ: अप्रैल को सोहागपुर, पिपरिया निवासी फिजा खान (21) से हुई थी। दो दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी और पेट में दर्द शुरू हो गया। परिजन उसे प्रभात चौराहा स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इलाज के बाद छुट्टी मिल गई थी, गत दिवस उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़े- लैपटॉप : ZenBook Duo 14 और ZenBook Duo Pro 15 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत